What is SEO in Hindi

 SEO क्या है और seo blog या हर website के लिए क्यूं अत्यंत आवश्यक है SEO का full form search engine optimization. SEO एक ऐसा process है जिससे हम अपने Blog या website को search engine results page में अच्छा position दिला सकते हैं। लेकिन आप आसान भाषा में blog या website की सुधारने की प्रक्रिया या विधी कह सकते है हर कोई ब्लोगर यही सोचता है जो भी ब्लोग पोस्ट लिखे उसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें और बहुत सारी Traffic आए। इसके लिए आपको SEO करना होता है जिससे आप अपने Blog या Website को अच्छे से optimize यानी कि सुधारकर आप अपने Blog या website को search engine results page (SEPR) में Rank करा सकते हैं।

SEO के अन्दर बहुत सारे factor होते हैं। जिससे follow करके हम अपने Blog या Website को SERP में Rank दिला सकते हैं।


तो अब जानते हैं SEO कितने प्रकार के होते हैं (Type of SEO in Hindi)

SEO दो प्रकार के होता है वैसे तो SEO तीन प्रकार का होता है लेकिन हमें दो प्रकार के SEO पे काम करना होता है

1. On page SEO

2. Off page SEO

3. Technical SEO


तो अब जानते हैं


1. On page SEO क्या होता है (What is On page seo in Hindi)


On Page SEO के द्वारा किसी भी  ब्लॉग या वेबसाइट को जिस SEO activities और techniques के द्वारा search engine में रैंक कराने के लिए जो काम किया जाता है उसे On-Page SEO कहते हैं।

On page seo में हम अपने ही website के अन्दर optimize यानी कि सुधार करते हैं जिससे हमारे website SEO friendly बनता है जिससे search engine में अच्छा rank मिलता है। On page seo के बहुत सारे factors होते हैं जिससे follow करना बहुत ही जरूरी होता है।


On page SEO का महत्वपूर्ण factors


•Keyword research

•SSL

•Website speed

•Site map

•Title tag

•Meta description

•Alt tag for image

•Internal link

•External link

•Heading tag

•etc


ये सारी factors पर हमें काम करना होता है जिससे हमारे Blog या Website seo friendly जिससे हमारे website को search engine result page मैं अच्छा   position मिलता है और हमारे Blog या website ज्यादा से ज्यादा traffic आता है


अब जानते हैं


2. Off page seo क्या होता है (What is off page seo in Hindi)


ये On page seo के उल्टा(opposite) होता है मतलब site के अन्दर जो काम करना होता है वह  on page seo होता है और site के बाहर जो  Promotion करते हैं उसे Off page seo कहते हैं। Off page SEO का मुख्य उद्देश्य Blog या website को promote करना होता है जिससे SERP में अच्छा position मिले।




ऑफ पेज seo में अपने Blog या website के अन्दर कुछ नहीं करते हैं दुसरे के website से अपना Website के Backlink Create करते हैं Off page seo में Backlink बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।


अब जानते हैं Backlink क्या होता है। (What is Backlink in Hindi)

जब किसी एक Website का url किसी दूसरे Website पर Submit करता है उससे जो Link मिलता है उसे Backlink कहते हैं। Backlink एक Website से दुसरे Website तक जाने का रास्ता होता है।


Off page SEO के बहुत सारे Activity होता है


• Bookmarking submissions

• Blog Commenting submissions

• Directory submission

• Classified submissions

• Forum submissions

• Profile creation

• Business listing

• Search engine submission

• Ping submission

• Press submission

• Article submission

• Video submission

• Web 2.0 submission

• Image submission

• PDF submission

• Guest Post submission

• Question Answer submission

• Document submission

• PPT submission


ये सारी Activity होता है Off page seo का ।


3. Technical SEO क्या होता है (What is Technical seo in Hindi)


Technical SEO आपकी Site के Optimization की वह Technical Term हैं जो Search Engine Crawlers को Site की Fast और Easy Indexing में Help करती हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form